किरार समाज के सम्मलेन में मुख्यमन्त्री के नहीं आने पर कांग्रेस जिला अद्यक्ष ने मांगी सफाई

किरार समाज के सम्मलेन में मुख्यमन्त्री के नहीं आने पर कांग्रेस जिला अद्यक्ष ने मांगी सफाई

पिपरिया-:-पिपरिया में किरार समाज के सम्मेलन में सोमवार को सूबे के मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान को शामिल होना था परंतु अंतिम समय में मुख्यमन्त्री ने अपना दौरा निरस्त करते हुए अपने प्रतिनिधि के रूप में लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह को भेज दिया।सम्मेलन में मुख्यमन्त्री के नहीं आने से जंहा समाज में रोष व्याप्त हैं तो वही कई सामाजिक हस्तियां रामपाल सिंह को अपना प्रतिनिधी बना कर भेजने पर आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं।वही होशंगाबाद कांग्रेस जिला अद्यक्ष पुष्पराज सिंह पटेल ने भी फेसबुक पर आज 2 अखबारो की कटिंग डालते हुए मुख्यमन्त्री पर कटाक्ष करते हुए लिखा हैं की "मुख्यमन्त्री जी समाज सच्चाई जानना चाहती हैं"।इन अख़बारों की 1 कटिंग में जंहा मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान और पत्नी साधना सिंह वृन्दावन (उ.प्र) में भजन गाते हुए दिख रहे हैं तो वही दुसरी पेपर कटिंग में पिपरिया के कार्यक्रम को मुख्यमन्त्री ने फोन पर संबोदित करने की खबर हैं जिसमे मुख्यमन्त्री ने पिपरिया नहीं आने का कारण वायलर फीवर बताया हैं।वही सूत्रों की माने तो किरार समाज के अंदर खानो में भी मनमुटाव की खबर आ रही हैं।दरअसल दर्शन सिंह चौधरी हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं।इसके बाद ही वह समाज के इस स्मेलन में मुख्यमन्त्री को आमंत्रीत कर अपना लोहा मनवाना चाहते थे।गौरतलब हैं की इसके पहले होशंगाबाद जिले में किरार समाज के किसी भी कार्यक्रम में मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह को आमन्त्रित नहीं किया जाता था।बहरहाल जो भी हो किरार समाज के इतने बड़े कार्यक्रम में मुख्यमन्त्री का शामिल नहीं होना काफी चर्चा का विषय हैं।

No comments

Powered by Blogger.