पुलिस ने गाड़ी ले जाने नहीं दी, चौराहे पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं

पुलिस ने गाड़ी ले जाने नहीं दी, चौराहे पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं

पिपरिया:-रक्षाबन्धन से 1 दिन पहले रविवार को मंगलवारा बाजार में काफी चहल पहल रही।इस दौरान स्टेशन रोड लगे राखी के बाजार तक  लोगो का पहुंचना काफी परेशानी का सबब बना रहा।दरअसल पिपरिया पुलिस ने स्टेशन रोड पर दुपहिया वाहनों के प्रवेश पर पूर्णता प्रतिबन्ध लगा दिया।वही राखी खरीदने वालों को पैदल बाजार तक जाने के लिए कहा गया।आम लोगों का कहना था की मंगलवारा बाजार में कही पर भी वाहन पार्किंग की जगह नहीं हैं।ऐसे में पुलिस ही बताये की वाहन को कंहा पर खड़ा किया जाये वही पुलिस वालो का कहना था की अब वह क्या करें।शहर की व्यवस्था बनाने के लिए ही वह सड़क पर खड़े हैं।दुसरी और शहर के स्टेशन रोड पर कुछ दिन पहले सुभाष प्रतिमा के पीछे पार्किंग का बोर्ड लगा था परंतु वँहा भी राखी वालों ने दुकान लगा ली।सपरिवार सावन का बाजार करने आये लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडा।परंतु पुलिस को इन दिक्कतों से कोई लेना देना नहीं रहा।वही पुलिस का समूचा स्टाफ सुभाष प्रतिमा के पास ही तैनात रहा जबकी यदी कुछ लोग बाजार में गश्त करते तो SP के निर्देशो का पालन हो जाता और जनता के बीच पुलिस की मौजूदगी भी दिखती।

No comments

Powered by Blogger.