होशंगाबाद जिला खनिज अधिकारी पर "पूर्व मुख्यमन्त्री"ने लगाए गंभीर आरोप




पिपरिया-कांग्रेस सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री दिग्विजय सिंह ने होशंगाबाद जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाए हैं।दिग्विजय सिंह ने कहा हैं की हाल ही में तवा नदी में रेत का अवैध उत्खनन करते हुए कई डम्फर पकड़ाए हैं।इसमें जिला खनिज अधिकारी शुक्ला जी और उनका बेटा शामिल हैं।शुक्ला के बेटे की jcb मशीन और डम्फर चल रहे हैं।क्या जिला प्रशासन को नहीं मालूम क्या मुख्यमन्त्री जी को नहीं मालूम की जिला खनिज अधिकारी  शुक्ला और उसका बेटा अवैध उत्खनन में शामिल हैं। मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता और अधिकारी मिल कर अवैध उत्खनन कर रहे हैं।होशंगाबाद में छापा मारने वाले अधिकारीयो का आने वाले दिनों में तबादला हो जायेगा परंतु शुक्ला जी खनिज अधिकारी बने रहेंगेें।वही सूबे में पहली बार किसी पूर्व मुख्यमन्त्री ने जिला खनिज अधिकारी पर इतने गंभीर आरोप लगाये हैं।अब देखना यह हैं की इस मामले में सरकार क्या कदम उठाती हैं।

No comments

Powered by Blogger.