अच्छे काम पर ईनाम और गलत काम पर सजा के लिए तैयार रहें:-नवागत SP

अच्छे काम पर ईनाम और गलत काम पर सजा के लिए तैयार रहें:-नवागत SP

पिपरिया:--जिले के नवागत SP अरविन्द सक्सेना ने बुधवार शाम पिपरिया के मंगलवारा थाने का निरीक्षण किया।इस दौरान SP ने खुले मैदान में पुलिस वालों की क्लास लगाते हुए दो टूक शब्दों में कहा की मेरे साथ काम करना हैं तो कमर कस लें।मैं अच्छे कामो के लिए ईनाम देता हूँ वही गलत कामो के लिए सजा देने से भी नहीं चूकता हूँ। SP श्री सक्सेना के अनुसार उनको उम्मीद हैं की पुलिस स्टाफ उनसे ज्यादा से ज्यादा ईनाम लेगा।SP ने अपने पहले ही निरीक्षण में साफ कर दिया की पुलिस स्टाफ को वर्दी में अनुशासित रहना सीखना होगा वही जनता में भय का माहौल खत्म हो और अपराधियों में पुलिस को लेकर भय रहे इस तरह सबको मिल कर एक टीम की तरह काम करना हैं।वही पुलिस स्टाफ को चेतावनी देते हुए अरविन्द सक्सेना ने कहा की जुंए-सट्टे को लेकर जो कोताही बरतेगा वह गंभीर परिणाम के लिए तैयार रहे।इस तरह की शिकायत पर पूरी बीट को  सस्पेंड होना पड़ेगा।वही शाम को थाने में गणना के बाद पूरा स्टाफ करीब 1 घंटे के शहर भ्रमण पर निकलेगा जिससे नगर की व्यवस्था ठीक होगी।

No comments

Powered by Blogger.