समनापुर में समर्थन मूल्य पर खरीदी गई घटिया मूंग

समनापुर में समर्थन मूल्य पर खरीदी गई घटिया मूंग

पिपरिया:--बनखेडी ब्लाक के समनापुर में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी में इन दिनों जमकर धांधली चल रही हैं।समनापुर में कृषक सेवा सहकारी समिति पुरैना कला,कृषक सेवा सहकारी समिति उमरधा मूंग की खरीदी कर रही हैं।यंहा पर पुरैना कला समिति ने घटिया मूंग खरीदने का रिकार्ड बना डाला हैं।आज सर्वेयर अंकित शर्मा  ने समनापुर वेयर हाउस का निरिक्षण किया तो पता चला की यंहा पर शासन के मापदंडो की अनदेखी की गई हैं।वेयर हाउस में लगे मुंग के बोरो से जो सेम्पल लिए गए हैं।वह पुरानी और घटिया स्तर की हैं जिसमे पुराना माल मिक्स किया गया हैं।सूत्रो की माने तो पिपरिया के व्यापारी समनापुर आ कर पुरैना सोसायटी में रोजाना मॉल बेच रहे हैं।यह माल काफी घटिया और मिलावटी हैं जिनकी बाजार में 3500 से 3800 रुपया क्विंटल तक कीमत हैं।इस तरह से यह व्यापारी 1हजार से 15 सौ रुपया क्विंटल कमा रहे हैं। वही किसान के नाम पर यह मुंग बेची जा रही हैं।वह भी इसमें शामिल हैं। यंहा पर समिति वाले नान FAQ मॉल को रिजेक्ट नहीं कर रहे हैं।जबकी सरकार ने समनापुर में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी का केंद्र किसानो की सुविधा के लिए खुलवाया था परंतु इसका फायदा बिचौलियों ने जम कर उठा लिया।वही दूरस्थ इलाके में यह केंद्र होने के कारण अधिकारी यंहा पर जानबूझकर चैकिंग करने नहीं गए।वही इलाके के जनप्रतिनिधी भी इन बिचौलियो का समर्थन करते दिख रहे हैं।

No comments

Powered by Blogger.