कांग्रेस जिला अद्यक्ष ने फेसबुक पर सुरेश पचौरी से माँगा स्पष्टीकरण

कांग्रेस जिला अद्यक्ष ने फेसबुक पर सुरेश पचौरी से माँगा स्पष्टीकरण



पिपरिया:--देश भर में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस पार्टी इन दिनों अपबे नेताओ की अंदरुनी लड़ाई  सोसल मीडिया पर सार्वजानिक होने से काफी परेशान हैं।
आज ही होशंगाबाद कांग्रेस जिला अद्यक्ष पुष्पराज पटेल ने एक दैनिक अख़बार की खबर कतरन को फेसबुक पर पोस्ट कर पूर्व प्रदेश अद्यक्ष और दिगज कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी पर निशाना साधते हुये लिखा की पचौरी जी इस खबर पर आप अपना स्पष्टीकरण दें।पुष्पराज की इस पोस्ट के बाद जिला कांग्रेस की राजनीती में तूफान आ गया हैं।दरअसल इस अखबार कतरन में इटारसी दौरे के दौरान कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी का एक बयान हैं। जिसमे वह इटारसी कांग्रेस के वार्ड अद्यक्षो की बैठक में जिला अद्यक्ष बनाने के लिए अम्बिका शुक्ल या फिर उनके बेटे का सुझाव लेते हुए बोल रहे हैं।इस खबर के बाद ही मौजूदा कांग्रेस जिला अद्यक्ष पुष्पराज पटेल ने अपने फेसबूक अकाऊंट पर पचौरी पर निशाना साधा हैं।वही इस पोस्ट के बाद कॉमेंट्स बॉक्स में कांग्रेसी आपस में उलझते हुए दिखाई दिए।कई लोगो ने कॉमेंट में लिखा की पुष्पराज पटेल की सक्रियता से कांग्रेस के दिग्गज डर रहे हैं। वही इस मामले में जब हमने कांग्रेस जिला अद्यक्ष से बात करी तो उनका कहना था की पचौरी जैसे नेताओ ने कांग्रेस के जिला अद्यक्ष का मजाक बना दिया हैं।यदी कोई बात हैं तो वह पार्टी फोरम पर होना चाहिए।परंतु मुझे तो अख़बार के माधयम से पता चलता हैं की इस तरह का ब् बयान हमारा एक रास्ट्रीय नेता दे रहा हैं।श्री पटेल के अनुसार जिसे देखो वह अपना जिला अद्यक्ष बनवाना चाहता हैं।प्रदेश कांग्रेस नेता सविता दिवान शर्मा होशंगाबाद से कपिल फौजदार को,रामेश्वर नीखरा तो पिपरिया के अशोक पालीवाल को और अब सुरेश पचौरी अम्बिका शुक्ल या फिर उनके बेटे को संग़ठन की कमान दिलवाना चाहते हैं। बतौर पुष्पराज हमने शुक्ला जी के लड़के को कांग्रेस में नहीं देखा।इस पुरे मुद्दे पर पुष्पराज का कहना हैं की हम तो कांग्रेस को खड़ा करने में लगे हैं।हमने तो बड़े नेताओ से कहा की आप लोकसभा और विधानसभा लड़ लेना पर पहले मुझे संघठन तो खड़ा कर लेने दो।परंतु मेरी सक्रियता से यह नेता घबरा गए हैं तब ही रबर स्टाम्प वाला जिला अद्यक्ष चाहते हैं।वही आम कांग्रेस कार्यकर्त्ता की माने तो पुष्पराज पटेल के बनने के बाद से ही जिला भर के कार्यकर्ताओ में जोश और उमंग आई हैं।वरना यह बूढ़े नेता तो कई बार अपने चमचो को टिकिट और पद दिल चुके हैं।जिनमे से अधिकांश बीजेपी में चले गए या फिर बीजेपी नेताओ से मिल कर कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं।

No comments

Powered by Blogger.