पिपरिया में प्रशासन पर दवाब बना रहे वेयर हाउस मालिक

पिपरिया में प्रशासन पर दवाब बना रहे वेयर हाउस मालिक

पिपरिया--इन दिनों राज्य सरकार मूंग की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीद रही हैं।वही इस खरीदी का फायदा बिचौलियों को न मिले इसके लिए पिपरिया SDM मदन सिंह रघुवंशी ने वेयर हाउस मालिकों को नोटिस देकर कहा हैं की उनकी बिना अनुमति के वेयर हाउस से दलहन फसल को रिलीज नहीं किया जाये क्योंकी अक्सर देखने में आया हैं की वेयर हाउस से निकली दलहन फसल सोसायटी में दलालो के जरिये तुल रही हैं।SDM के इस आदेश के बाद वेयर हाउस मालिको में हड़कंप मच गया हैं क्योंकी पिपरिया के अधिकांश वेयर हॉउस मालिक इस तरह के खेल में शामिल रह कर लाखो रूपये के वारे न्यारे किया करते हैं।इस आदेश के बाद वेयर हाउस मालिक SDM से मिलने तहसील कार्यालय पहुंचे और आदेश के अमल में सैकड़ों अड़चनों की बात कही परंतु SDM श्री रघुवंशी ने सख्त रुख अपनाते हुए वेयर हाउस मालिको को दो टूक कह दिया की आदेश का पालन तो करना ही होगा।उलंघन करने वाले सख्त कार्यवाही के लिए तैयार रहे।वही SDM कार्यालय से बहार निकले कई वेयर हाउस संचालको को यह बुदबुदाते हुए सुना गया की प्रशासन हर काम में हम से ही चंदा वसूला करता हैं और नियम कायदे भी हमें ही बताता हैं।वही सूत्रो की माने तो वेयर हाउस ऑनर्स एसोसियेशन के आला पदाधिकारियों ने भी सोसायटी में रजिस्ट्रेशन करा कर मूंग बेचने की पूरी तैयारी करके रखी हैं।इस मामले में लोगो की माने तो वेयर हाउस में फर्जी किसानो के नाम पर लाखो क्विंटल अनाज का भंडारण होता हैं। जो की पिपरिया के अनाज व्यापारियों का ही मॉल होता हैं।जिसको किसानो के नाम पर बेच कर वेयर हाउस मालिक चांदी काटा करते हैं।

No comments

Powered by Blogger.