GST के विरोध में बन्द रहा पिपरिया

GST के विरोध में बन्द रहा पिपरिया

पिपरिया-:केंद्र सरकार की एक देश एक टेक्स की निति GST के विरोध में पिपरिया के व्यापारी संघ ने शुक्रवार को बाजार बन्द कर अपना विरोध जताया।व्यापारियो के अनुसार GST से इंस्पेक्टर राज बढ़ेगा व्यापारी अपना व्यापार करेगा या फिर कागजी कार्यवाही ही करता रहेगा।वही सरकार बिना तैयारी के ही GST लागू कर रही हैं।इसको लेकर व्यापारी संगठन ने पिपरिया SDM मदन कुमार सिंह को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया।वही आम व्यापारियों के बीच चर्चा रही की आज रात को केंद्र सरकार बड़ा आयोजन कर GST को लागू कर रही हैं।वही इसके पहले भी हड़ताल की घोषणा प्रदेश के व्यापारी संघ कर चुके हैं परंतु जब पिपरिया व्यापारी संघ ने हड़ताल में हिस्सा नहीं लिया और आज जब यह कुछ घंटे बाद ही लागू होने वाला हैं तो इस हड़ताल का क्या औचित्य

No comments

Powered by Blogger.