पिपरिया में शुरू हुआ तुअर उठाने का खेल

पिपरिया में शुरू हुआ तुअर उठाने का खेल


पिपरिया--समर्थन मूल्य पर तुअर और मूंग ख़रीद शुरू होते ही पिपरिया SDM ने वेयर हाउसों से दलहन की फसलों को बिना अनुमति उठाव करने पर रोक लगा दी थी।परंतु अब इस दलहन के उठाव का खेल वेयर हॉउस संचालको ने शुरू कर दिया हैं।SDM मदन सिंह रघुवंशी के पास रोजाना सीहोर और रायसेन जिले में रहने वाले किसान दलहन की फसल को रिलीज करने के लिए पहुँच रहे हैं।दरअसल इन फर्जी किसानो के कागज व्यापारियों द्वारा तैयार करा दिए गए हैं।किसान शाहगंज और बुधनी तक से अपना मॉल उठाने आ रहे हैं।वही अचम्भे की बात हैं की रायसेन और सीहोर जिले में पर्याप्त वेयर हॉउस होने के बाद भी पिपरिया में फसल का भण्डारण करना गहन जाँच का विषय हैं।परंतु इस विषय की कोई जाँच नहीं हो रही हैं।वही प्रशासन भी वेयर हॉउस वालो के दवाब में दिख रहा हैं।जो इस तरह के फर्जी किसानो को खड़ा कर चांदी काट रहे हैं।

No comments

Powered by Blogger.