केंद्रीय मंत्री के निधन के बाद भी चलता रहा बीजेपी का प्रशिक्षण वर्ग

केंद्रीय मंत्री के निधन के बाद भी चलता रहा बीजेपी का प्रशिक्षण वर्ग

पिपरिया--केंद्रिय पर्यावण मंत्री अनिल माधव दवे का दिल्ली के एम्स अस्पताल में बुधवार सुबह निधन हो गया।बीजेपी के कद्दावर नेता रहे दवे का मध्य प्रदेश की राजनीती में खासा दबदबा था।श्री दबे को होशंगाबाद जिले से खासा लगाव भी था।अन्तरराष्ट्रीय नदी महोत्सव का आयोजन अनिल दबे द्वारा होशंगाबाद में माँ नर्मदा के तट पर किया जाता रहा हैं।वही होशंगाबाद से इतने लगाव के बाद भी जब दबे के निधन की खबर आई तो पिपरिया में बीजेपी का समयदानी कार्यकर्ताओ का प्रशिक्षण वर्ग आंनद भूमि में चल रहा था।परंतु अपने इतने बड़े नेता के निधन की खबर के बाद भी बीजेपी का यह प्रशिक्षण वर्ग चलता रहा। वही कई पुराने जन संघ कार्यकर्ताओ की माने तो चुंकी राज्य शासन ने भी 2 दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया हैं। फिर दवे साहब तो होशंगाबाद को काफी महत्व देते थे। ऐसे में पार्टी का प्रशिक्षण वर्ग एक दिन के लिए तो टाला ही जा सकता था। वही प्रशिक्षण में शामिल कई बीजेपी कार्यकर्ताओ की माने तो वर्ग में शामिल कार्यकर्ताओ के लिए लजीज व्यंजनों से भरपूर भोजन बन चुका था।जिसको फेंकना भी उचित नहीं हैं।नगर बीजेपी अद्यक्ष गोपाली दूदानी के अनुसार दबे के निधन की खबर के बाद प्रशिक्षण वर्ग में किसी का भी स्वागत नहीं किया गया।वही वर्ग को एक दिन टाले जाने के सवाल पर दूदानी ने कहा की प्रदेश एवम् जिले से वर्ग को टालने संबंधी कोई सूचना नहीं आई। जबकी हमारे जिला अद्यक्ष तो पिपरिया के ही हैं।उनने भी ऐसा कोई दिशा निर्देश नहीं दिया। वही बीजेपी कार्यकर्ताओ ने बताया की प्रशिक्षण वर्ग में अनुशासन और पार्टी की शुचिता और शुभिता के सिद्धान्तों की  घुट्टी पिलाई गई। वर्ग में शामिल कई कार्यकर्ताओ की माने तो शोक की इस घड़ी को धयान में रखते हुए वर्ग को आगे बढ़ाया जा सकता था।यही अनिल जी को सच्ची श्रधांजलि भी होती परंतु पिपरिया बीजेपी आधुनिक कार्यकर्ताओ की पार्टी हो गई हैं। जिसे किसी के निधन से कोई फर्क नहीं पड़ता हैं।इस कार्यक्रम में सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह एवम् पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी विशेष रूप से शामिल हुए

No comments

Powered by Blogger.