बरेली गोली कांड---दर्शन सिंह भूले तो भूले "शिवराज जी" आप भी

बरेली गोली कांड---दर्शन सिंह भूले तो भूले "शिवराज जी" आप भी

Darshan Singh Kishan Leader Madhya Pradesh
Darshan Singh Kishan Leader Madhya Pradesh
पिपरिया--किसान संघ के पूर्व नेता दर्शन सिंह चौधरी को सीधे ही बीजेपी में किसान मोर्चा प्रदेश उपद्यक्ष पद पर असीन कर बीजेपी ने अपने समर्पित कार्यकर्ताओ को तक निराश कर दिया हैं।चौधरी की नियुक्ति से कार्यकर्ताओ में यह चर्चा हैं की जब तक सरकार और शिवराज को गाली नहीं दोगे तब तक पार्टी में पद नहीं पा सकते हो। वही 12 मई 2007 को बरेली में पुलिस ने किसानो पर गोली चलाई थी जिसमे किसान हरी सिंह प्रजापति शहीद हो गए थे।उस समय किसान संघ ने बरेली मण्डी में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में बारदाने नहीं होने का मुद्दा जोर शोर से उठाते हुए आंदोलन को उग्र रूप दे दिया था।इस आंदोलन में घी का काम किया था दर्शन सिंह चौधरी जैसे कई नेताओ के भड़काऊ भाषणों ने किसान की मौत के बाद दर्शन सिंह सहित एक दर्जन नेताओ पर बलवा सहित बहुत सारी धाराओ में अपराध दर्ज किया गया था।किसान नेता लगभग 2 माह जेल में भी रहे थे।इस बरेली गोली कांड के कारण शिवराज सरकार की देश भर में निंदा हुई थी।मुख्यमन्त्री को अख़बारों में किसानों का हत्यारा तक बताया गया।परंतु आज उन्ही नेताओ को बीजेपी ने स्वीकार कर लिया हैं। वही दुसरी ओर किसान हरी सिंह की शहादत पर आज तक अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने वाले दर्शन सिंह चौधरी में भी शहीद किसान को भुला दिया हैं।दरअसल सत्ता सुख भोगने के लिए किसानों को सिर्फ नारों तक ही सिमित कर दिया हैं।वही दर्शन सिंह चौधरी के अचानक बीजेपी में शामिल होने को लेकर इलाके में तरह तरह की चर्चाएं भी हैं।

No comments

Powered by Blogger.