हथवांस की निजी नाली साफ कर रही पिपरिया की फायर बिग्रेड!

हथवांस की निजी नाली साफ कर रही पिपरिया की फायर बिग्रेड!


 पिपरिया--एक ओर शहर में जल संकट की स्थिति बनी हुई हैं।पिपरिया के कई वार्डों में नलकूपों की मोटर जल चुकी हैं।लोग पानी के लिए भटक रहे हैं तो वही पिपरिया नगर पालिका इन दिनों इस जल संकट को नजर अंदाज कर ग्रामीण इलाके में प्रभावशाली लोगों की निजी नाली को फायर बिग्रेड से साफ करवा रही हैं।शनिवार की सुबह ऐसा ही नजारा समीपस्थ हथवांस गांव में देखने को मिला जंहा आंनद भूमि मैरेज गार्डन के सामने स्थित निजी नाली को हजारों लीटर पानी से पिपरिया की फायर बिग्रेड साफ करती हुई नजर आई।दरअसल यह मैरिज गार्डन डॉ.बी जी ब्यास का हैं जिनका RSS सहित स्थानीय बीजेपी में काफी प्रभाव बताया जाता हैं।वही सूत्रों की माने तो डॉ.ब्यास समय-समय पर बीजेपी को पार्टी कार्यक्रमों के लिए यह मैरिज गार्डन निशुल्क उपलब्ध करवाते हैं। नगर पालिका में विपक्ष की सिर्फ भूमिका अदा कर रही कांग्रेस के पार्षद परिषद् में अपने निजी कार्यों को कराने में व्यस्त हैं।इन पार्षदों के पास जनहित के मुद्दे उठाने का समय ही नहीं हैं। वही शहर के जागरूक नागरिकों की माने तो भीषण गर्मी में पेयजल से निजी नाली को साफ कराना काफी शर्मनाक कृत्य हैं। नागरिकों का कहना हैं की बीजेपी के राज में पिपरिया विकास को तरस रही हैं तो वही दुसरी ओर नगर पालिका इस तरह के कार्य कर लोगों की भावनाओ को ठेस पहुंचा रही हैं।

No comments

Powered by Blogger.