बीजेपी में शामिल हो रहे हैं किसान नेता दर्शन सिंह

बीजेपी में शामिल हो रहे हैं किसान नेता दर्शन सिंह
 
पिपरिया--समूचे प्रदेश में किसानो के हक़ की लड़ाई लड़ने वाले किसान संघ नेता दर्शन सिंह चौधरी के बीजेपी में प्रवेश को लेकर उहा-पोह की स्तिथी अब पूरी तरह से साफ होती जा रही हैं।दरअसल इस तरह के हालात उस समय बने जब बीजेपी किसान मोर्चा की सूबे की सूची में दर्शन सिंह चौधरी का नाम उपद्यक्ष के रूप में आ गया।उसके बाद मानो बीजेपी और भारतीय राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ (किसान संघ) में कोहराम मच गया। बीजेपी वाले इसलिए परेशान थे की दर्शन सिंह चौधरी ने सार्वजानिक रूप से मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान को गरियाने में कभी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।फिर चाहे वो डम्पर कांड हो या व्यापम हमेशा शिवराज को जनता की अदालत में अपने कठोर शब्दों के माध्यम से खड़ा किया हैं।फिर कैसे दर्शन सिंह बीजेपी किसान मोर्चा में इतना बड़ा पद ले आये।वही पुराने "किसान संघ" के पदाधिकारी भी अचम्बे में थे की हमारा इतना इमानदार साथी हमको सिर्फ सत्ता सुख के लिए छोड़ रहा हैं।किसान संघ और दर्शन सिंह के सार्थकों ने दवाब बनाया तो इस फैसले को कुछ दिन के लिए ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया।वही www.pipariyapeoples.com सूत्रों की माने तो कल भोपाल में भारतीय राष्ट्रीय किसान-मजदूर संघ (पुराना किसान संघ) की बैठक हैं इसमें दर्शन सिंह अपने सारे पदों से इस्तीफ़ा देकर बीजेपी में शामिल होने का सार्वजनिक एलान कर सकते हैं। वही दर्शन सिंह से बात करने की हमने कई बार कोशिश की हैं।परंतु उनके मोबाईल स्विच ऑफ रहे।

मुश्किल से माने समर्थक:- दर्शन सिंह के बीजेपी में जाने को लेकर उनके समर्थक बहुत ही मुश्किल से माने सूत्रों की माने तो पिछले 3 दिनों से दर्शन सिंह होशंगाबाद,नरसिंहपुर, रायसेन जिले में अपने समर्थकों को मानाने में जुटे हुए हैं।वही चौधरी ने अपने समर्थकों को बीजेपी में उचित सम्मान दिलाने का भरोसा दिलाते हुए बताया हैं की पार्टी उनको 2019 में होशंगाबाद-नरसिंहपुर से लोकसभा का टिकिट भी देगी।इन सभी भरोसों के बाद ही समर्थक कुछ नरम हो सकें हैं।

No comments

Powered by Blogger.