राजीव अंकल डेढ़ करोड़ के पार्क में झूले और खिसल पट्टी तो लगवा दो

राजीव अंकल डेढ़ करोड़ के पार्क में झूले और खिसल पट्टी तो लगवा दो 



पिपरिया--शहर में नगर पालिका परिषद् द्वारा मोहता प्लाट में निर्मित स्व.दीनदयाल उपाधयाय उद्यान का लोकार्पण नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह एवम् होशंगाबाद प्रभारी मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने किया।इस कार्यक्रम में जंहा आधे घंटे तक सिर्फ स्वागत कार्यक्रम किया गया तो वही डेढ़ करोड़ की लागत से बने इस पार्क में बच्चों को खेलने के लिए कोई भी जगह नहीं हैं। वही गर्मी के इस सीजन में लाखो रूपये खर्च कर नगर पालिका ने इस पार्क का उद्घाटन तो करा दिया परंतु इस पार्क में बच्चों के खेलने के लिए ना तो खिसल पट्टी लगी हैं न ही झूले लगाए गए हैं।इस पर बच्चों का कहना हैं की गर्मी की छुट्टी में तो हम लोग पार्क में जायेंगे परंतु इसमें हमारे खेलने के लिए कोई भी साधन नहीं हैं।वही जनता कहना हैं की पिछली परिषद् के कार्यों की वाही वाही मौजूदा अद्यक्ष लूट रहे हैं।दुसरी ओर जागरूक नागरिकों का कहना हैं की डेढ़ करोड़ रूपये खर्च कर सिर्फ घास का मैदान बनाया गया हैं।इसमें बच्चों के खेलने के लिए गेमिंग जोन होना चाइये था।

No comments

Powered by Blogger.