बेदर खदान पर छापे की खबर पहले ही हो गई थी लीक

बेदर खदान पर छापे की खबर पहले ही हो गई थी लीक 


पिपरिया-बनखेड़ी स्थित दूधी नदी की बेदर रेत खदान पर प्रशासन ने छापा मार कार्यवाही की हैं। राजस्व और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्यवाही कर इस खदान पर खड़ी 2 पोकलेन मशीनों को जप्त कर लिया हैं।वही खदान पर करीब 31 खाली डम्पर भी खड़े मिले हैं। बेदर रेत खदान से रायसेन, नरसिंहपुर,सागर जिले तक दिन रात रेत जाती हैं। परंतु प्रशासन की इस छापामार कार्यवाही में एक भी रेत से भरा डम्पर नहीं मिलने के पीछे कई कारण सामने आ रहे हैं।सूत्रो की माने तो इस खदान का संचालन काफी प्रभावशाली लोग कर रहे हैं।जिनको इस तरह के छापों की जानकारी पहले से मिल जाया करती हैं। जिसके चलते ही भारी प्रशासनिक अमले के रेत खदान पर पहुँचने के बाद भी कोई डम्पर खदान में नहीं मिल सका। नागरिकों का कहना हैं की एक तरफ सूबे के मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान अफसरों को अवैध उत्खनन पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दे रहे हैं तो वही दुसरी ओर रेत ठेकेदारों तक इस तरह के छापों की जानकारी पहले ही पहुँच जाया करती हैं।वही बनखेडी की छोटी-बड़ी नदियों में इन दिनों जमकर मशीनों से अवैध उत्खनन किया जा रहा हैं जिसमे मिट्टी खुदाई भी शामिल हैं।परंतु इस मुद्दे पर जनप्रतिनिधी भी मौन हैं।वही प्रशासनिक अमला भी इस तरह की खानापूर्ति कर सरकार का मजाक बनवा रहा हैं।

1 comment:

  1. शिव का राज है कुछ भी हो सकता है

    ReplyDelete

Powered by Blogger.