पिपरिया पुलिस ने आतंकवादियों को पकड़ने के बाद बजरंगबलि को चढ़ाया प्रसाद

पिपरिया पुलिस ने आतंकवादियों को पकड़ने के बाद बजरंगबलि को चढ़ाया प्रसाद

पिपरिया।शहर में पहली बार पुलिस ने isis के संदिग्ध 3 आरोपियों को बस से पकड़ कर सफलता प्राप्त की हैं।sdop अर्जुन उइके के नेतृतव में पुलिस ने शोभापुर रोड टोल नाके से इन संदिग्धों को पकड़ा हैं।वही पकड़ने के कई घंटे बाद पुलिस को पता चला की वह isis के आतंकवादी हैं।इस अपार सफलता के बाद बुधवार दोपहर पिपरिया थाने में sdop अर्जुन उइके और स्टाफ ने बजरंगबलि के मंदिर में पूजन अर्चन कर प्रसाद चढ़ाया। sdop श्री उइके ने कहा की आला अफसरों के निर्देशो का पालन किया गया था।हमको तो बाद में ही पता चला की यह लोग isis के संदिग्ध हैं।यह बहुत ही सामान्य दिखते हैं परंतु इनके पास खतरनाक  हथियार हो सकते थे।अधिकारियो ने सतर्कता बरतने की बात कही थी।वही ऑपरेशन ख़त्म होने के बाद सभी स्टाफ ने बजरंगबलि की पूजा कर सकुशल होने का धन्यवाद अदा किया। इसके बाद थाने में मिठाई का वितरण किया गया।

1 comment:

  1. सभी पुलीस स्टाफ व sdop SB को बहुत बहुत बधाई यह वीरता चतुराई व साहस भरा काम था कई वेगुनाह लोगो की जान लेने वालो के ईरादे पर पानी फेर दिया नेक काम .

    ReplyDelete

Powered by Blogger.