बरेली में पकड़ाए वृद्धा की चैन लुटने वाले,2 नाबालिग सहित 3 को धरा पुलिस ने

बरेली में पकड़ाए वृद्धा की चैन लुटने वाले,2 नाबालिग सहित 3 को धरा पुलिस ने

पिपरिया--गुरुवार की सुबह महाराणा प्रताप वार्ड में वृद्धा सुमन बाई की 10 ग्राम सोने की चैन 3 वाइक सवार युवको ने लुट ली थी। इसके बाद से ही इलाके में सनसनी का माहौल बन गया था।पिपरिया पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए ना सिर्फ नाका बंदी करी वरन फरियादी को लेकर संदिग्धों की तलाश में भी जुट गए। इस अपराध में हमारे विशेष सूत्रो ने बताया हैं की वारदात में शामिल 3 युवको को बरेली से पकड़ लिया गया हैं।सूत्रो के अनुसार इनमे 2 नाबालिग और 1 वयस्क युवक शामिल हैं।पकडे गए तीनो युवक रायसेन जिले के रहने वाले हैं।जो की पिपरिया में किसी वारदात करने की नियत से नीली कलर की पल्सर मोटर साइकल से घूम रहे थे तब ही 70 साल की सुमन बाई उनको घूमते हुए मिल गई।चुंकी सुमन बाई वृद्ध थी इसलिए इन युवको ने उनको अपना निशाना बना लिया।पुलिस सूत्रों की माने तो इन युवको ने पुलिस के भारी दवाब और नाका बंदी के चलते अपनी पल्सर बाइक को लावारिस हालात में छोड़ने में ही अपनी गनीमत समझी।पिपरिया पुलिस ने नीली पल्सर को लावारिस हालात में जप्त भी किया हैं।
---स्कूटी के नंबर पर चल रही थी पल्सर
चैन लूटने की इस वारदात में बदमाशो ने जिस पल्सर गाड़ी का उपयोग किया हैं।उसमे लिखे नंबर किसी स्कूटी के हैं।इसका मतलब हैं की बाइक सवार बदमाश या तो चोरी की गाड़ी से वारदात करते थे। या फिर उनने पुलिस और जनता को गुमराह करने के लिए ऐसा किया था।वही सूत्रों की माने तो बदमाशो के पास से अभी लूटी हुई चैन बरामद नहीं हो सकी हैं।जिसका प्रयास किया जा रहा हैं।वही इन लुटेरो का पिपरिया कनेक्शन भी पुलिस खंगाल रही हैं।क्योंकी पिपरिया की सकरी गलियों की जानकारी उन लुटेरों को कैसी लगी यह भी जानना बहुत जरूरी हैं।

No comments

Powered by Blogger.