पिपरिया में सिर्फ छोटे दुकानदारों की जाँच करता खाद्य विभाग

पिपरिया में सिर्फ छोटे दुकानदारों की जाँच करता खाद्य विभाग

पिपरिया--होली हो या दीपावली हर तीज त्यौहार के पहले जिला मुख्यालय में बैठा खाद्य विभाग का अमला जगता हैं और पिपरिया के छोटे दुकानदारों पर छापा मार कार्यवाही कर उनको परेशान करता हैं।वही दुसरी और पिपरिया में बड़ी बड़ी होटलो और दुकानों की सालो से कोई भी अधिकारी जाँच नहीं करता हैं।यह काफी रहस्य का विषय हैं की त्यौहार के पहले ही क्यों पिपरिया के छोटे दुकानदारों को जाँच के नाम पर परेशान किया जाता हैं।वही सूत्रो की माने तो जिला खाद्य अमले में पिछले कई सालो से अधिकारी जमे हुए हैं।वह पिपरिया में छापे की खबर पहले ही लीक कर देते हैं। वही सिर्फ छोटे दुकानदारो को परेशान कर वसूली अभियान चलाया जाता हैं।जबकी मिलावट के असली गुनाहगारो को छोड़ दिया जा रहा हैं।वही जनप्रतिनिधी भी खाद्य विभाग की इस लूट को खुले आम समर्थन दे रहे हैं।क्योंकी उनकी जान पहचान की दुकानों और होटलो पर यह खाद्य विभाग पूरा।मेहरबान हैं। इसके चलते ही आम दुकानदार की आवाज को कोई नहीं उठा पा रहा हैं।

No comments

Powered by Blogger.