कंहा गए नर्मदा को साफ रखने की शपथ लेने वाले "जनप्रतिनिधी"

कंहा गए नर्मदा को साफ रखने की शपथ लेने वाले "जनप्रतिनिधी"

पिपरिया। नर्मदा सेवा यात्रा को लेकर पिपरिया के सांडिया में आये सूबे के मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान ने वंहा मौजूद सभी लोगो को नर्मदा को साफ रखने की शपथ दिलाई थी।इस शपथ में cm के साथ मंच पर बैठे सभी  जनप्रतिनिधियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। परंतु अब जब माँ नर्मदा का आँचल "एजोला" गंदा कर रही हैं तो यही जनप्रतिनिधी गायब हो गए हैं।वही दुसरी ओर होशंगाबाद जिला प्रशासन कलेक्टर अविनाश लवानिया के नेतृत्व में सांडिया आकर नर्मदा नदी में बह कर आई एजोला को साफ कर रहे हैं।परंतु इस अभियान से जनप्रतिनिधी तलाशने पर भी नहीं मिल रहे हैं। वही जब cm ने माँ नर्मदा को साफ करने की शपथ दिलाई थी तो मंच पर कलेक्टर लवानिया ने भी इस शपथ को लिया था।कलेक्टर को तो अपनी शपथ याद हैं परंतु जनप्रतिनिधी माँ नर्मदा को भूल गए हैं।

1 comment:

Powered by Blogger.