नर्मदा से एजोला हटाने नदी में उतरे "कलेक्टर"

नर्मदा से एजोला हटाने नदी में उतरे "कलेक्टर"

पिपरिया।एजोला नामक वनस्पति ने माँ नर्मदा का आँचल और भी ज्यादा मैला कर दिया हैं। इस एजोला को साफ करने के लिए आज सुबह जिले के प्रशासनिक अमले के साथ जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया स्वयं माँ नर्मदा में उतरे और कई घंटो तक स्वयं सेवको के साथ नर्मदा की सफाई की इस दौरान दर्जनों ट्राली एजोला निकली गई।दरअसल नर्मदा नदी में जवलपुर की और से कई दिनों से एजोला बहकर आ रही हैं।इससे नर्मदा का पानी पूरा हरा ही हरा दिख रहा हैं।यह एजोला होशंगाबाद जिले में बह रही नर्मदा नदी के जल को ख़राब कर रही हैं।इसको लेकर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश ने निर्देश दिए थे की एजोला को साफ किया जाये।इन निर्देशो के बाद से ही प्रशासन ने आज नर्मदा में जगह जगह जाली लगा कर इस एजोला को ना केवल रोका बल्कि स्वयं कलेक्टर लवानिया ने नदी में उतर कर इसे साफ भी किया।सांडिया के सीताराम घाट पर जैसे ही कलेक्टर पानी में एजोला साफ करने उतरे तो उनके साथ मौजूद जिले के अन्य प्रशासनिक अमले को भी नर्मदा जल में उतरे और इसे साफ किया।

No comments

Powered by Blogger.