पिपरिया में कई साल से अतिक्रमण में चल रही थी शराब दुकान,अधिकारीयों को अब आया होश

पिपरिया में कई साल से अतिक्रमण में चल रही थी शराब दुकान,अधिकारीयों को अब आया होश

पिपरिया--सिलारी चौराहे पर देशी शराब दुकान मुख्य सड़क पर अतिक्रमण में चल रही थी। यंहा न केवल शराब बिकती थी बल्कि ग्रीन नेट लगाकर पीने की उत्तम व्यवस्था भी थी। परंतु शुक्रवार रात को प्रशासनिक अधिकारीयों ने इस दुकान को सील कर दिया। टी.आई लवकुश शर्मा ने बताया की पिपरिया sdm की मौजूदगी में इस दुकान को लाइसेंस शर्तों का उलंघन्न करने के चलते सील किया गया हैं। वही सूत्रो की माने तो आज होशंगाबाद जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया इलाके के गाँवो में दौरे पर थे।इस दौरान ग्रामीणों ने इस देशी शराब दुकान की शिकायत की थी।इसके बाद ही स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने इस दुकान को सील किया हैं।वही नागरिको का कहना हैं की इस शराब ठेके की अवधी ही 31 मार्च तक थी।परंतु 7 दिन पहले दुकान सील करने की कार्यवाही सिर्फ दिखावा हैं।जबकी यह ठेका मुख्य सड़क के किनारे बेधडक चलता रहा परंतु किसी भी जिम्मेदार ने कोई कार्यवाही नहीं की।
लाचार आबकारी विभाग--
शराब ठेको को मुख्य रूप से देखने वाले आबकारी विभाग ने भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जबकी अधिकारियों को ठेकों के निरिक्षण करने के निर्देश रहते हैं।सूत्रो की माने तो आबकारी विभाग शराब ठेकेदार के अहसानो के तले इतना दबा रहता हैं की वह कोई कार्यवाही नहीं कर पाता हैं।

No comments

Powered by Blogger.