ओवर ब्रिज कार्यक्रम में ना प्रभारी मंत्री की सहमति मिली ना pwd मिनिस्टर की

ओवर ब्रिज कार्यक्रम में ना प्रभारी मंत्री की सहमति मिली ना pwd मिनिस्टर की


पिपरिया-नगर की सबसे बड़ी समस्या रेलवे गेट के निराकरण के लिए केंद्र व् राज्य सरकार मिल कर रेलवे गेट पर ओवर ब्रिज का निर्माण करा रहे हैं। इस ब्रिज का भूमिपूजन सोमवार को रखा गया हैं।जिसमे स्थानीय सांसद राव उदय प्रताप और विधायक ठाकुरदास नागवंशी के आलावा बीजेपी जिला अद्यक्ष हरिशंकर जायसवाल मौजूद रहेंगें। इस कार्यक्रम के लिए पहले तो  लगातार मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान को बुलाने का प्रयास किया गया।परंतु cm के इस कार्यक्रम में आने का मना करने के बाद जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रकाश मीणा एवम् pwd मिनिस्टर रामपाल सिंह को बुलाने का जोर बीजेपी संघठन एवम् स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दिया परंतु उनको सफलता नहीं मिल सकी। आखिर में स्थानीय विधायक एवम् सांसद का नाम लिखवाकर आनन फानन में आमंत्रण कार्ड बंटवा दिए गए। इस कार्ड को देख कर आम जनता का कहना हैं की आखिर क्या कारण हैं की सत्ताधारी दल के कोई भी बड़े मिनिस्टर इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं। वही इस कार्यक्रम में बीजेपी संग़ठन को भी तव्वजो नहीं दी जा रही हैं।दरअसल बीजेपी पिपरिया नगर अद्यक्ष सूबे से बहार शादी में गए हैं इसके बाद भी कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा हैं। इसके चलते ही शहर के कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओ को कार्ड नहीं मिल सके हैं। पार्टी कार्यकर्ताओ की माने तो मूल कार्यकर्ताओ को भूल कर आधुनिक कार्यकर्ताओ को तव्वजो दी जा रही हैं।
नेताओ का क्या रोल:जनता
पिपरिया के इस रेलवे ब्रिज के निर्माण को लेकर जनता बहुत ही भयभीत हैं।दरअसल जिस जगह से यह ब्रिज बनना हैं उस इलाके के बाशिंदों को कुछ लोग डरा रहे है की ब्रिज निर्माण के चलते उनकी संपत्ति टूटेगी।इसके चलते लोग दहशत में हैं।वही शहर के समझदार नागरिकों की माने तो इस ब्रिज में नेताओ का क्या योगदान हैं दरअसल रेलवे ने 2021 तक देश भर के सभी रेलवे गेट बन्द करने का निर्णय लिया हैं।जिसके चलते हर जगह औवर अंडर ब्रिज निर्माण होगा इसमें पिपरिया के छुटभैया नेताओ का क्या रोल हैं।यह समझ से परे हैं। परंतु यह बीजेपी नेता ऐसा प्रचार कर रहे हैं की उनकी कृपा से ही यह ब्रिज पिपरिया बन रहा हो।

No comments

Powered by Blogger.