यह क्या "मुख्यमन्त्री जी" शराब के दामों में भारी कमी

यह क्या "मुख्यमन्त्री जी" शराब के दामों में भारी कमी

पिपरिया-एक तरफ सूबे के मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में नर्मदा किनारे के शहरों और गांव में शराब बन्द करने का निर्णय लिया हैं। परंतु यह क्या "शिवराज जी"सूबे के शराब माफिया" तो आपकी अच्छी सोच से एक कदम आगे जाकर अपनी दुकानों में शराब के दामों में भारी कमी का बोर्ड लगा कर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।इस बोर्ड से सबसे ज्यादा युवा शराब दुकानों की ओर जा रहे हैं। दामों में भारी कमी के बोर्ड"पिपरिया" की शराब दुकानो पर देखे जा रहे हैं।वही आबकारी नियमो के जानकारों की माने तो इस तरह से दामों में "भारी कमी का बोर्ड"नहीं लगाया जा सकता हैं। इन बोर्ड का विरोध समाजसेवी संस्था भी कर रही हैं।वही व्यापारियों की माने तो शराब एक उत्पाद हैं।जिसमे ग्राहकों को छुट दी जा सकती हैं। पिपरिया में इन दिनों शराब दुकानों पर शराब की कम से कम 3 बोतल खरीदने में भारी छुट मिल रही हैं।जो शराब अलग-अलग बोतल खरीदने पर 1 बोतल 750 रु की मिल रही हैं तो वही 3 बोतल 1200 की मिल रही हैं।इस छुट पर समाजसेवियों का कहना हैं की कम दाम में ज्यादा मिलने वाली शराब के चलते युवा ज्यादा शराब पीने लगे हैं।वही नियमानुसार एक आदमी 2 लीटर शराब और 12 बोतल बीयर ले कर चल सकता हैं।इसी नियम का फायदा उठाकर शराब ठेकेदार शराब के दामों में भारी कमी का बोर्ड लगा रहे हैं।

No comments

Powered by Blogger.