पिपरिया में आखिर क्यों भड़के सांसद उदय प्रताप..

पिपरिया में आखिर क्यों भड़के सांसद उदय प्रताप..

पिपरिया। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए राव उदय प्रताप सिंह  पिपरिया के एक कार्यक्रम में उस समय भड़क गए जब इनको पूर्व जनपद अद्यक्ष और कांग्रेस नेता मेहरबान सिंह पटेल ने पलटी मार नेता कहते हुए काफी बुरा बुरा कह दिया।बस फिर क्या था इस सार्वजानिक कार्यक्रम में भाषण देने की बारी जब उदय प्रताप सिंह की आई तो उनने मेहरबान सिंह को काफी खरी-खरी सुनाते हुए मेहरबान के जनपद अद्यक्ष कार्यकाल में संविधा शिक्षक भर्ती में हुए घोटाले में रिश्वत लेने की बात तक कह डाली।सांसद राव के इस तेवर को देख कार्यक्रम स्थल पर सन्नाटा छा गया।उदय प्रताप सिंह यही नहीं रुके उनने कांग्रेस से मोहभंग की जो कहानी सुनाई तो जनता ने बहुत तालियां बजाई।उदय प्रताप के अनुसार कांग्रेस का कोई भी नेता दूसरे लोकसभा चुनाव में करोड़पति हो जाता हैं। परंतु उनके दूसरे चुनाव में 11 एकड़ जमीन कम हो गई हैं।उदय के अनुसार यह सब जनता के कार्य के लिए करते हुए ही हुआ हैं जबकी सांसद चाहे तो करोडो की जायजाद बना सकता हैं। वही उनने कहा की सीधे साधे विधायक को हर कोई सुना कर चला जाता हैं परंतु पूर्व में इस इलाके के बाहुबली विधायक के सामने सब चूप्पी साध लेते थे। उनसे प्रश्न करने की कोई हिम्मत नहीं कर पता था।वही राष्ट्रीय मुद्दे पर बात करते हुए कहा की राहुल गांधी को होटलिंग से ही फुरसत नहीं हैं।वह कांग्रेस को क्या चला पायेंगें राहुल से अपनी पार्ट्री के सांसद ही मिलने के लिए तरसते रहते थे। उस पार्टी में मेरे को अपने नेता से मिलने का समय तक नहीं मिला।इसके चलते ही वँहा दम घुटने लगा था तो कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर बीजेपी में आ गया। सांसद ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बारे में भी काफी भला बुरा कहा।उदय प्रताप सिंह को नजदीक से जानने वालो की माने तो वह इस तरह के वक्तव्य देते नहीं हैं परंतु जब उनको कोई बात दिल को छू जाती हैं तो वह खरी खरी बोलने से भी नहीं चूकते हैं। इस कार्यक्रम में कई बाते ऐसी भी हुई हैं की जो www.pipariyapeoples.com लिख नहीं सकता हैं। परंतु बीजेपी सांसद उदय प्रताप सिंह के पुरे भाषण की वीडियो हमारे पास उपलब्ध हैं।जो आने वाले दिनों में आपको न्यूज़ के माधयम से देखने- सुनने को मिलेगी।

No comments

Powered by Blogger.