प्रेरणा स्त्रोत के रूप में लगा आसाराम का फ्लेक्स

प्रेरणा स्त्रोत के रूप में लगा आसाराम का फ्लेक्स

पिपरिया-मंगलवारा चौराहे पर लगा एक फ्लेक्स काफी चर्चाओं में हैं। दरअसल इस फ्लेक्स में दुष्कर्म एवम् हत्या के आरोपी आसाराम को मातृ-पितृ पूजन दिवस का प्रेरणा स्त्रोत बताया गया हैं।फ्लेक्स के माध्यम से 14 फरवरी को इस दिवस को मनाने की अपील पिपरिया के आसाराम समर्थकों द्वारा की गई हैं।फ्लेक्स में असाराम की बड़ी फोटो लगाई गई हैं। साथ ही कार्यक्रम स्थल भी आसाराम के पचमढ़ी रोड स्थित आश्रम को दर्शाया गया हैं।गौरतलब हैं की आसाराम 2 साल से भी जयादा समय से राजस्थान की जेल में दुष्कर्म और हत्या में शामिल होने जैसे कई संगीन आरोपों में बन्द हैं।परंतु उसके अंधभक्त उसे अभी भी भगवान की तरह पूज रहे हैं।इस फ्लेक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए पिपरिया के नागरिकों ने कहा की जेल में बन्द व्यक्ति का इस तरह से महिमागान ठीक नहीं हैं। जबकी आसाराम पर बेहद संगीन आरोप लगे हैं।जिसकी जमानत की अर्जी कई बार कोर्ट से नामंजूर हो चुकी हैं।

No comments

Powered by Blogger.