ट्रैफिक पुलिस की भूमिका निभा रही स्वयंसेवी संस्था

ट्रैफिक पुलिस की भूमिका निभा रही स्वयंसेवी संस्था 


 पिपरिया--शहर इन दिनों लचर ट्रैफिक को लेकर काफी परेशान हैं। नागरिक इस व्यवस्था को सुधारने को लेकर पुलिस से हमेशा आस लगाए रहते हैं।पुलिस के आला अधिकारी भी चाहते हैं की व्यवस्था सुधरे इसके चलते पिपरिया में ट्रैफिक पुलिस का बड़ा अमला तैनात किया गया हैं।परंतु यह अमला ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के नाम पर सिर्फ दुपहिया वाहन चालकों के चालान काटा करता हैं।ट्रैफिक समस्याओ को देखते हुए शहर की स्वयंसेवी संस्था अमृत सेवा समिति के लोगों ने पचमढ़ी रोड पर गाड़ी दौड़ा रहे नाबालिगों को गुलाब का फूल भेंट कर सावधानी से गाड़ी चलाने का अनुरोध किया।समिति सदस्यों ने गांधी गिरी का यह पुनीत कार्य पचमढ़ी रोड स्थित थाने के सामने किया।परंतु पुलिस के किसी भी बंदे ने समिति के इस कार्य में हाथ नहीं बंटाया।दरअसल पचमढ़ी रोड पर सुबह व् शाम को स्कूल जाने वाले नाबालिग 3 सवारी बैठा कर अंधी गति से दौड़ाया करते हैं।जिनसे हमेशा ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं।परंतु ना तो अभिभावक और ना ही स्कूल प्रबंधन इस विषय में कुछ सोचता तक नहीं हैं।वही कई बार तो यह नाबालिग मुख्य रोड पर आपस में रेस लगाने के साथ साथ बाइक से स्टंट करते हुए दिख जाते हैं।पचमढ़ी रोड पर मुख्य सड़क किनारे पर थाना होने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस को नाबालिगों का यह स्टंट दिखाई नहीं देता हैं।ट्रैफिक पुलिस की इस बेरुखी के चलते ही अब अमृत सेवा समिति इस तरह की गांधी गिरी पर उतारू हो चली हैं।

No comments

Powered by Blogger.