सांसद-विधायक की फोटो से नपा को परहेज




सांसद-विधायक की फोटो से नपा को परहेज

पिपरिया-लाख कोशिशों के बाद भी पिपरिया बीजेपी में गुटबाजी ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही हैं।इसी गुटबाजी का नतीजा हैं की पिपरिया नगर में विकास नहीं हो पा रहा हैं जबकी यंहा पर पार्षद से लेकर प्रधानमन्त्री तक बीजेपी के ही हैं।परंतु फिर भी लोग विकास देखने को तरस रहे हैं। बीजेपी की गुटबाजी का ताज़ा उदहारण मंगलवारा चौराहे पर लगा नगर पालिका का एक होर्डिंग हैं। नगर उदय अभियान के इस होर्डिंग में इलाके के बीजेपी सांसद राव  उदय प्रताप सिंह एवम् विधायक ठाकुरदास नागवंशी क फोटो नहीं लगाया गया हैं।जबकी इस होर्डिंग में प्रधानमन्त्री, मुख्यमन्त्री,नगर पालिका अद्यक्ष राजीव जायसवाल, उपद्यक्ष राजेन्द्र उपाध्याय, cmo का फोटो लगाया गया हैं।इस होर्डिंग को लेकर नगर में जन चर्चाओ का दौर गर्म हैं।बीजेपी के अंदरखानो की बात माने तो नागवंशी-जायसवाल एक दूसरे के घोर राजनैतिक विरोधी माने जाते हैं। वही सांसद राव भी इन दिनों पिपरिया में हर मुद्दे पर विधायक के साथ खड़े हुए हैं।इसके चलते ही इस तरह से एक दूसरे के फोटो गायब करने का काम चलता रहता हैं।वही जनता की माने तो बीजेपी के नारों में ही सबके साथ सबका विकास की बात करती हैं परंतु असल में तो नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई अवसर गंवाना नहीं चाहते हैं।वही मूल बीजेपी कार्यकर्ताओ की माने तो उनके नेताओ को सत्ता ने पूरी तरह बदल दिया हैं।


1 comment:

Powered by Blogger.