धन्यवाद शिवराज भैया..."लाट साहब" को दिखा दी नर्मदा मैया

धन्यवाद शिवराज भैया..."लाट साहब" को दिखा दी नर्मदा मैया

 पिपरिया। सूबे में अपने 11 साल के शासन के बाद ही सही नर्मदा पुत्र कहलाने वाले मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा मैया की इतनी गंभीरता से सुध तो ली।वही इस नर्मदा सेवा यात्रा को शुरू करने पर लोगो ने मुख्यमन्त्री का आभार इसलिए भी व्यक्त किया की अधिकारी अपने वातानुकूलित चेम्बर से बहार निकल कर नर्मदा किनारे तो पहुँच रहे हैं।इसी बहाने "लाट साहब" को मालूम तो हुआ की सचमुच में नर्मदा नदी प्रदेश की जीवन दायनी हैं। यह शिवराज का ही हंटर हैं की पंचायत सचिव से लेकर सूबे के "मुख्य सचिव" तक नर्मदा के दर्शन का एक ही दिन में कई बार लाभ ले रहे हैं। अधिकारी मुख्यमंत्री के यात्रा में शामिल होने को लेकर इतने अलर्ट हैं की सभी प्रशासनिक कार्य छोड़कर "नमामी देवी नर्मदा" का मंत्र जप रहे हैं।नर्मदा किनारे बसे गांव में पहुँच रहे "लाट साहब" वहाँ की समस्या सुन कर गांव वालो से बोल रहे हैं की पहले शिकायत क्यों नहीं की हम तो हल करने ही बैठे हैं। गांव पहुँच रहे लाट साहब को पता लग रहा हैं की आजादी के 70 साल और शिवराज के 11 साल के शासन के बाद भी लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।

No comments

Powered by Blogger.