धन्यवाद "शिवराज जी" सांडिया घाट पर शमशान घाट बनवाने के लिए


धन्यवाद शिवराज जी" सांडिया घाट पर शमशान घाट बनवाने के लिए 

पिपरिया--सांडिया के सीताराम घाट पर इन दिनों आने वाले श्रदालुओ को सब कुछ बदला-बदला सा नजर आ रहा।घाटों पर हर कभी अफसरों का काफिला आ जाता हैं।दरअसल यह अफसर सूबे के मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह द्वारा निकली जा रही नर्मदा सेवा यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आ रहे हैं।यात्रा 10 जनवरी को पिपरिया विधानसभा में प्रवेश करेगी।इस यात्रा में मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह भी आ सकते हैं। इसके चलते अफसरों के हाथ पांव फूल रहे हैं।अपने कार्यालय तक सीमित रहने वाले अफसर भी रोज नर्मदा के दर्शन कर अपने जीवन को सफल बनने में जुटे हैं।मुख्यमन्त्री की नर्मदा सेवा यात्रा की बदौलत ही सांडिया के सीताराम घाट पर अंतिम संस्कार के लिए पक्के 2 चबूतरो का निर्माण करा दिया गया हैं।इस घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने आये लोगो का कहना हैं की पिछले कई वर्षों से इस तरह के चबूतरों को बनाने की मांग की जा रही थी।परंतु नर्मदा सेवा यात्रा में मुख्यमन्त्री के शामिल होने के कारण इनका निर्माण हो गया। वही गांव वालो की माने तो नर्मदा से अवैध उत्खनन लगातार हो रहा हैं परंतु कोई अफसर इस पर लगाम नहीं लगा पा रहा हैं।

1 comment:

  1. किसके लिए बनाए है शमशान घाट

    ReplyDelete

Powered by Blogger.