सांसद आये फ़ीता काटा और चले गए...नोट बंदी के फायदे तो बताये ही नहीं

सांसद आये फ़ीता काटा और चले गए...नोट बंदी के फायदे तो बताये ही नहीं

 पिपरिया--होशंगाबाद-नरसिंहपुर सांसद राव उदय प्रताप सिंह सोमवार को पिपरिया आये इस दौरान उन्होंने एक छात्रावास का फ़ीता काटा और चल दिए।दरअसल प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों से कहा था की वह अपने संसदीय इलाके में घर घर जाकर नोटबंदी के फायदे बताये परंतु बीजेपी सांसद मोदी के इस निर्देश को नहीं मान पा रहे हैं। दरअसल नोटबंदी को लेकर जनता बहुत परेशान हैं।इसके चलते ही सांसद जनता के बीच इसका गुणगान कर जनता का कोपभाजन नहीं बनना चाह रहे हैं।वही इलाके की जनता का कहना हैं की सांसद उदय प्रताप सिंह कब पिपरिया का दौरा करते हैं पता ही नहीं चलता हैं। उनके आने के दूसरे दिन अखबारो में पढ़कर ही खबर मिलती हैं की वह आये थे। दरअसल कई लोग सांसद को अपनी परेशानियां बताना चाहते हैं परंतु सांसद कंहा मिलते हैं यह कोई नहीं बता पाता हैं। उक्त कार्यक्रम में अपने लच्छेदार भाषणों में उदय प्रताप सिंह ने कहा की अब आरएनए खेल मैदान पर कोई भी नई इमारात का निर्माण नहीं होगा।वही नगर के खिलाडीयो का इस मुद्दे पर कहना हैं की जब पूरा खेल मैदान ही बर्बाद हो गया तब सांसद को ख्याल आया हैं।

No comments

Powered by Blogger.