फल वितरण से ज्यादा फोटो पर फोकस

फल वितरण से ज्यादा फोटो पर फोकस 

पिपरिया:तू खींच मेरी फोटो वाला गाना इन दिनों बीजेपी पिपरिया में काफी सार्थक सिद्ध हो रहा हैं।दरअसल बीजेपी नेता हो या फिर जनप्रतिनिधि मुख्य विकास कार्यों को छोड़ कर दूसरे कार्यक्रमो में फोटो खिंचवाने की होड़ करते हुए देखे जा सकते हैं।हाल ही में ऐसा ही नजारा पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस मौके पर पिपरिया के वृद्धा आश्रम में देखने को मिला।इस दौरान बीजेपी के कई नेता यंहा रहने वाले वृद्ध जनो को फल वितरण करने पहुंचे।इन नेताओ ने वृद्धजनो को पपीता भेंट किये।इस दौरान सभी नेता फोटो केमरे पर ज्यादा और वृद्धजनो पर कम फोकस करते हुए दिखाई दिए। फल वितरण की जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।उनमे बीजेपी नेता वृद्धजनों को बड़े और हरे पपीते भेंट करते हुए दिख रहे हैं।लोगो की माने तो बाजार में 20 रूपये किलो मिलने वाले यह पपीते इतने हरे थे की वो इन वृद्धजनो से चबै भी होंगे या फिर इन पपीतों के पकने का इंतजार इन वृद्धजनो को 1-2 दिन करना पड़ा होगा।बहरहाल जो भी हो परंतु बीजेपी पिपरिया ने अपने नेता के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मानते हुए वृद्धजनों को फल वितरण किया।

1 comment:

Powered by Blogger.