रिलायंस जियो में सेंध लगा रहे हैकर्स

रिलायंस जियो में सेंध लगा रहे हैकर्स


पिपरिया।भारत की इन्टरनेट टेलीकॉम इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाली रिलायंस जियो के कई फीचर्स में हैकर्स सेंध लगा रहे हैं दरअसल जियो सिम लेने के लिए जियो ऐप के जरिये एक बार कोड वाला फार्म निकालना होता हैं जिसके बाद सिम मिलती हैं परंतु इस बार कोड में हैकर्स सेंध लगा रहे हैं सिम लेने वाले जब इस कोड को अपने मोबाईल में लेकर डीलर के पास पहुँच रहे हैं तो पता चलता हैं की इस बार कोड पर कोई पहले ही सिम ले चुका हैं।इस जवाब से उपभोक्ता अपने आप को ठगा महसूस कर रहा हैं। पिपरिया में ही रोजाना इस तरह के आधा सैंकड़ा मामले सामने आ रहे हैं जिसके चलते हैकर्स रिलायंस जियो ऐप में सेंध लगाने में कामयाब दिख रहे हैं।जियो सिम लेने वाले ग्राहकों का कहना हैं की कंपनी ने करोडो रूपये का निवेश कर इतना बड़ा प्लान तो बना लिया परंतु इसे हैकर्स से सुरक्षित भी करना चाहिए था।लोगो का कहना हैं की अभी तो बार कोड चुराया जा रहा हैं।आने वाले समय में हो सकता हैं जियो ऐप के माध्यम से मोबाईल की निजी जानकारी भी हैकर्स तक पहुँच सकती हैं।वही जियो की इस लचर व्यवस्था का फायदा दुसरी मोबाईल कंपनी को पहुँच रहा हैं।मोबाईल जगत में गला काट व्यापारिक प्रतियोगिता के बीच रिलायंस जियो का इतना असुरक्षित होना कंपनी की साख पर बट्टा लगा रहा हैं।वही टेलीकॉम विशेषज्ञों के अनुसार हैकर्स द्वारा इस तरह से बार कोड को चुराना बहुत ही आश्चर्यजनक हैं क्योंकि रिलायंस जैसी बड़ी कंपनी तो कई दिनों तक हर तरह के प्रयोग कर अपने प्रोग्राम को बनाती हैं।बाजार में उतरने से पहले जिसके कई प्रोयोग होते हैं परंतु रिलायंस जियो ऐसा क्यों नहीं कर सकी यह सवाल पढ़ा लिखा उपभोक्ता पूछ रहा हैं।

No comments

Powered by Blogger.