लाखों रूपये खर्च कर क्यों बनवाई पार्किंग

लाखों रूपये खर्च कर क्यों बनवाई पार्किंग

पिपरिया-शहर का पी जी कॉलेज इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं ।दरअसल कॉलेज प्रबंधन ने लाखों रूपये खर्च कर परिसर में विशाल पार्किंग तो बनवा ली हैं।परंतु इस पार्किंग में वाहनों को खड़ा नहीं किया जा रहा हैं।कॉलेज परिसर के बहार मुख्य रोड पर बच्चो की गाड़ियां खड़ी हो रही हैं। सैंकड़ो की संख्या में  मुख्य रोड किनारे खड़ी यह गाड़िया शोभापुर रोड पर जाम की स्थिति निर्मित करती हैं।परंतु इसकी चिंता ना तो ट्रैफिक पुलिस को हैं ना ही कॉलेज प्रबंधन को आम जनता की समस्याओं से कोई लेना देना हैं।वही नागरिको के अनुसार कॉलेज की जनभागीदारी समिति ने लाखों रूपये से पक्की पार्किंग बनवाई हैं तो फिर गाड़ियों को रोड किनारे क्यों खड़ा किया जा रहा हैं।वही सूत्रों की माने तो कॉलेज की जनभागीदारी समिति द्वारा परिसर में लगातार लाखो रूपये के निर्माण और मरम्मत कार्य किये जा रहे हैं।जिनके कोई विधिवत टेंडर नहीं निकाले गए हैं।सूत्रों की माने तो pg कॉलेज में चल रहे यह निर्माण कार्य जनभागीदारी समिति और कॉलेज प्रबंधन के चहेतों को बांटे गए हैं। विद्यार्थियों का कहना हैं की कॉलेज में छात्र हित के जरूरी कार्य पहले किये जाने चाहिए।परंतु ऐसा ना हो कर सरकार के पैसो को चूना लगाया जा रहा हैं।

No comments

Powered by Blogger.