दोस्त को श्रदांजलि देने का सबसे अच्छा तरीका




दरअसल 1वर्ष पूर्व शहर के युवा अनाज व्यापारी प्रेमनारायण गोदानी की मौत सड़क हादसे में हो गई थी।इस घटना से उनके दोस्तों को गहरा सदमा पहुंचा।इस घटना के 1 साल बाद गोदानी के करीबी दोस्तों ने अपनी YTTY ग्रुप के द्वारा पिपरिया में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।इस शिविर में नागपुर के एक दर्जन प्रसिद्ध चिकित्सकों ने करीब 1500 मरीजों का मुफ्त चेकअप कर बिल्कुल निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया।इस शिविर के शुभारंभ अवसर को सम्बोदित करते हुए होशंगाबाद जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा की पिपरिया जैसे शहर में YTTY ग्रुप ने अपने मरहूम दोस्त की याद में इतना बड़ा मेडिकल कैम्प् का आयोजन कर एक प्रेरणादायक पुनीत कार्य किया हैं।कलेक्टर लवानिया ने कहा की YTTY ग्रुप इस तरह के और भी कैम्प् यदि आयोजित करता हैं तो जिला प्रशासन उनकी पूरी मदद करेगा।कलेक्टर ने भी एक दोस्त को इस तरह से श्रदांजलि देने के तरीके की खुल कर तारीफ करी हैं।इस मेडिकल कैम्प् में स्थानीय डॉक्टरों ने भी दिल खोलकर अपना योगदान दिया हैं।कैम्प् में आये मरीजो के अनुसार इस तरह के स्वास्थ्य शिविर से ही लोगो को फायदा मिलता हैं।

No comments

Powered by Blogger.