एसपी की अभिनव पहल विद्यांजलि योजना

एसपी की अभिनव पहल विद्यांजलि योजना

होशंगाबाद एसपी आशुतोष प्रताप सिंह पुलिस विभाग में नवाचार करने के पक्ष में दिखाई दिया करते है। इसके तहत ही उनने पूरे जिले में विद्यांजलि योजना की शुरूआत की है। इसके तहत सरकारी स्कूलों में पहुंचकर पुलिस अधिकारी से लेकर आरक्षक तक बच्चों को शिक्षा का पाठ पढ़ाते हुए देखे जा सकते है।
इस नवाचार की हर तरफ खुलकर तारीफ हो रही है। एक ओर जहां स्वंय एसपी बच्चों की कक्षा ले रहे है तो वही जिले के थाना क्षेत्रो में विषय विशेषज्ञ पुलिस वालों को सरकारी स्कूलों में पढाने के लिए भेजा जा रहा है। यथा संभव समय मिलने पर पुलिस के यह जवान स्कूलों में पहुंचकर बच्चों के साथ संवाद कर विषय की पढाई करा रहे है। श्री सिंह की पहल से पुलिस विभाग को 1 ओर फायदा हो रहा है। स्कूली बच्चों के बीच पुलिस की छवि उज्जवल बन रही है तो वही यह बच्चे पुलिस के दोस्त भी बन रहे है। जिससे बच्चों में पुलिस डर न हो कर पुलिस के लिए सम्मान का भाव पैदा हो रहा है। नागरिकों का मानना है की यदि इस प्रकार सभी विभाग शिक्षा के प्रति जिम्मेदारी संभाल ले तो स्कूली बच्चों को काफी फायदा होगा। वही स्कूलों में अपना समय दे रहे पुलिस स्टाफ की माने तो उनको भी इस मुहिम से फायदा ही हो रहा है। दरसअल महाविद्यालय में जो पढाई करी थी। उसका उपयोग दूसरे बच्चों को शिक्षा देने में तो काम आ ही रहा है। पुलिस की नौकरी के दौरान जो तनाव पैदा होता है। वह स्कूल में बच्चों के बीच पहुंचने से काफी कम हो जाता है।

1 comment:

Powered by Blogger.