तिरंगा यात्रा के बाद पिपरिया तहसील का चक्कर भी लगा ले सांसद जी

तिरंगा यात्रा के बाद पिपरिया तहसील का चक्कर भी लगा ले सांसदजी



पिपरिया। पूरे देश भर में भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर तिरंगा यात्राओं पर निकले है। इसी क्रम में होशंगाबाद-नरसिंहपुर से सांसद राव उदय प्रताप सिंह भी सोमवार को पिपरिया विधानसभा में बीजनवाड़ा ग्राम से अपनी 25 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा की शुरूआत करने जा रहे है। आखिर आजादी के इतने सालों बाद अचानक भारतीय जनता पार्टी को तिरंगा यात्रा निकालने की जरूरत क्यों महसूस हुई इस यक्ष प्रश्न का जवाब किसी के पास नहीं है। वही क्षेत्र की जनता का कहना है की अक्सर चुनाव या भूमिपूजन कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले युवा सांसद राव उदय प्रताप सिंह को यदि अपनी तिरंगा यात्रा के बाद समय मिले तो वह स्थानीय तहसील में एक आम आदमी बनकर इस कार्यालय का पूरा चक्कर अवश्य लगाएं। इस दौरान सांसद जी को पता चलेगा की जनता को पिपरिया तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार से आजादी दिलाना चाहिए या नहीं। सांसद जी तिरंगा यात्रा निकाल कर स्वतंत्रता आंदोलन की याद तो दिला रहे है परंतु तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार से जनता को कौन और कब आजादी दिलाएगा यह नहीं समझना चाह रहे है। चूंकी संसदीय सीट से ऐतिहासिक वोट से लोगों ने उदय प्रताप सिंह को जीताया है इसके चलते आम जनता उनसे तो भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ने की आस रखा करती है। इन दिनों पिपरिया तहसील कार्यालय में आम आदमी नामंत्रण,खसरा किश्त बंदी की नकल,बंटवारे का निराकरण जैसी समस्याओं के लिए कई महिनों से चक्कर लगा रहे है। वही तहसील कार्यालय में इन दिनों शिक्षा विभाग से आए एक बाबू की तूती बोल रही है। बिना इनकी मर्जी के कोई भी नामंत्रण या बंटवारे की फाईल आगे नहीं बढाई जा रही है। जिसकी शिकायत लगातार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंच रही है। परंतु वह इस मामले में कुछ ज्यादा लाचार दिखाई दे रहे है। तहसील सूत्रों की माने तो इस बाबू को सांसद की पार्टी के ही एक युवा नेता का भरपूर समर्थन मिला हुआ है। यह युवा नेता हर बार इस बाबू की तहसील से रवानगी में अपना वीटो पावर लगा कर आम जनता को राहत नहीं पहुंचाने दे रहे है। अब देखना यह है की सांसद उदय प्रताप सिंह पिपरिया तहसील कार्यालय पहुंचकर आम लोगों की समस्याओं को समझने का प्रयास करते है या नहीं।

No comments

Powered by Blogger.