बिजली तार गिरने से पिता-पुत्र की मौत,ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

बिजली तार गिरने से पिता-पुत्र की मौत,ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

पिपरिया-पचमढ़ी रोड पर बिजली तार गिरने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई तो वही 1 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया हैं।पिता रोज की तरह अपने 8 साल के बेटे को गांव घोगरी से पिपरिया के बेरसेरवा स्कूल छोड़ने आ रहा था की अचानक मधुवन गार्डन के सामने बिजली तार बाइक पर गिर गये जिससे पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पिपरिया-पचमढ़ी रोड पर चक्का जाम कर दिया।ग्रामीणों का कहना था की लगातार इन झूलते तारों की शिकायत mpeb अफसरों से कि गई पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। वही मौके पर मौजूद परिजनों का रो रो कर बुला हाल हो गया।परिजन शवों का पोस्ट मार्टम नहीं करने को लेकर अड़े रहे।उनका कहना था की mpeb अफसरों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाये।लेकिन स्थानीय पुलिस-प्रशासन उनको कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। वही घटना स्थल पर देरी से पहुंचे विधायक ठाकुदास नागवंशी को लेकर भी लोगों में आक्रोश दिखा।विधायक के पहुँचते ही लोगो ने शिकायत की झड़ी लगा दी। नागरिकों का कहना हैं की ऐसी कई घटनाओ में mpeb की लापरवाही के चलते लोगो की मौत हो रही हैं पर जनप्रतिनिधि mpeb पर मेहरबान दिख रहे हैं।

No comments

Powered by Blogger.