फिर बिजली तारों ने ली युवक की जान

फिर बिजली तारों ने ली युवक की जान 


पिपरिया-पचमढ़ी रोड पर शुक्रवार को पिता-पुत्र की मौत बिजली तार गिरने से हो गई थी।इन पिता-पुत्र की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई की शनिवार को राईखेड़ी गांव में 22 साल के एक युवक की जान झूलते बिजली तारों ने ली।दरअसल राईखेड़ी के रहने वाले शैलेन्द्र पिता महेंद्र (22 साल)जब खेत से चारे का गट्ठा लेकर घर की ओर आ रहा था तब ही खेत में झूल रहे तारों में उसका चारे का गठ्ठा उलझ गया जिसके चलते उसको करंट लग गया।परिजन उसको पिपरिया के सरकारी अस्पताल ले कर आये जंहा उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पिपरिया में 24 घण्टे में 3 लोगों की जान विधुत मंडल की लापरवाही से चली गई परंतु जनप्रतिनिधियों और प्रशासन इन घटनाओ को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा हैं।वही इलाके के ग्रामीणों का कहना हैं की विधुत ठेकेदारो द्वारा फीडर सेपरेशन में घटिया कार्य किया गया हैं यदी सत्ताधारी दल के नेता यदी उस समय इन ठेकेदारों पर कार्यवाही कराते तो मासूम जनता को इस कार्य की कीमत अपनी मौत से नहीं चुकानी पड़ती।

No comments

Powered by Blogger.